कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक साल से जारी किसानों का प्रदर्शन एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस कड़ी बड़ी खबर सिंधु बॉर्डर से सामने आई। जहां पर एक किसान की मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसान की मौत हार्ट अटैक आने से हुई। सिनियर पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बता दें कि किसान संगठनों ने आज यानी सोमवार को भारत बंद बुलाया। जिसे कई रोजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है। बिहार में भी महागठबंधन के नेताओं ने बंदी कर सरकार से कृषि कानून वापस लेने को कहा। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजद नेता लालू प्रसाद यादव समेत अन्य नेताओं ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है इसलिए #आज_भारत_बंद_है
प्रियांका गांधी ने भी ट्वीट कर किसानों को समर्थन कर लिखा है कि खेत किसान का मेहनत किसान की फसल किसान की लेकिन, भाजपा सरकार इन पर अपने खरबपति मित्रों का कब्जा जमाने को आतुर है। पूरा हिंदुस्तान किसानों के साथ है। नरेंद्र मोदी काले क़ानून वापस लो।
तेजस्वी यादव ने राजद द्वारा भारत बंद का वीडियो शेयर किया है और ट्वीट कर लिखा है कि किसान जो देश की रीढ़ हैं उन्हें गरीब रखकर क्या देश कभी समृद्ध, सक्षम, सबल बन पाएगा? जिस मुँह से अन्नदाताओं का उगाया अन्न खाते हैं उसी मुँह से फंडदाताओं के फ़ायदे के लिए देश के किसानों के विरुद्ध दुष्प्रचार करते, अपशब्द कहते लज्जा नहीं आती? #भारत_बंद
संयुक्त किसान मोर्चा ने भी भारत बंद को सफल बताया है। मोर्चा द्वारा बयान जारी किया गया है कि पंजाब, केरल, हरियाणा, बिहार समेत अन्य राज्यों में पूरी तरह से बंद हुआ है, जिसमें बाजार-संस्थान और ट्रांसपोर्ट ठप रहे हैं। बता दें कि बिहार में राजधानी पटना में दो टेम्पू संघों में से एक संघ ने बंदी का समर्थन किया और एक ने संचालन किया। हालांकि इस दौरान लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है कि SKM के आव्हान पर देशभर में भारत बंद को मिला अभूतपूर्व समर्थन,नागरिकों को हो रही परेशानी के लिए क्षमा चाहते हैं लेकिन किसान भी 10 महीने से झेल रहे हैं तमाम परेशानियां,किसानों द्वारा आक्समिक वाहनों को निकलवाने व यात्रियों हेतु पानी चाय दूध के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मुठ्ठी भर किसान, कुछ राज्यों का आन्दोलन बताने वाले आंख खोलकर देख ले कि किसानो के आव्हान पर आज पूरा देश #भारत_बंद का समर्थन कर रहा है, बिना किसी दबाव व हिंसा के ऐतिहासिक #BharatBand जारी है सरकार कान खोल कर लें, कृषि कानूनों की वापसी व MSP की गारंटी के बिना घर वापसी नहीं होगी ।