Published on September 20, 2021 9:26 am by MaiBihar Media
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में कराया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित होगी है। बता दें कि 15वें संसकरण की परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
आवेदन करने से पहले यह जरूर पढ़ें
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीद्वार 20 सितंबर यानी सोमवार से फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है। वहीं, फॉर्म शुल्क की पेमेंट 20 अक्टूबर शाम 3.30 बजे तक हो सकेगी। नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि परीक्षा को लेकर अन्य सुचनाएं जैसे पाठ्यक्रम, योग्यता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महतवपूर्ण तिथि जल्द ही सीटीईटी के वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
जानिए कितना लगेगा शुल्क
आपको बता दें कि सीटीईटी वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सामन्य वर्ग के उम्मीद्वार को पेपर वन या टू के लिए एक हजार रुपए और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए देने होंगे। जबकि एससी, एसटी और विकलांग उम्मीद्वार को पेपर वन या पेपर टू के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को अभ्यर्थी जरूर विजिट करें।