Published on September 18, 2021 9:21 pm by MaiBihar Media
बिहार (Bihar) में चल रहे शिक्षक (Teacher) नियोजन में फर्जीवाड़ा की खबर सामने आते ही बिहार सरकार की खुब किरकिरी हो रही है। दरअसल, मधेपुरा (Madhepura) जिला के मुरलीगंज के बीईओ सूर्य प्रसाद यादव द्वारा प्रारंभिक स्कूल में शिक्षक बहाली (Recruitment) के लिए 8 लाख रुपए मांगने की ऑडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस मामले के प्रकाश में आते ही शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जांच का आदेश दे दिया है। साथ ही कार्रवाई करने की भी बात कही है। फिलहाल बीईओ का ऑडियो वायरल होते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
वायरल ऑडियो में मांगा गया है रिश्वत
गौरलब हो कि 15 सितंबर को मुरलीगंज बीईओ का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें निलंबित बीईओ एक अभ्यर्थी से शिक्षक बनाने की बात कर रहे थे। साथ ही एक अभ्यर्थी से प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2019 के लिए रुपए रिश्वत के रूप में 8 लाख रुपए मांगते हुए सुना गया था।
मामला सामने आते ही शिक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की है कि शिक्षक नियोजन में कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायत मिले तो विभाग के संज्ञान में जरूर लाएं, ताकि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि वायरल ऑडियो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा खुलेआम शिक्षक नियोजन के लिए रिश्वत मांगी जा रही है और अन्य तथ्यहीन बातें भी की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी जांच कराई गई, जिसमें मामला सही पाया गया।
इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मधेपुरा के डीएम ने भी बीईओ के आपत्तिजनक आचरण की पुष्टि की है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित किया है। इस मामले की और भी गहनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।