Published on September 16, 2021 9:32 pm by MaiBihar Media
बेगूसराय : (Begusarai) बरौनी (Barauni) रिफाइनरी (Refinery) की यूनिट एवीयू (एटमास्फेरिक वैक्यूम यूनिट) के फर्नेश में ब्लास्ट हो जाने से कार्य कर रहे 15 लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को प्राथमिक इलाज कर बरौनी रिफाइनरी के अस्पताल व ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बरौनी रिफाइनरी की ईडी सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि 15 लोग को हल्का चोट लगी है। सभी सुरक्षित है। इससे बरौनी रिफाइनरी को किसी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा। एक टीम का गठन कर मामले की जांच कराई जाएगी।
बताया जाता है कि बरौनी रिफाइनरी करीब एक महीने के शट डाउन लेने के बाद दो तीन दिनों से स्टार्ट अप की जा रही थी। गुरुवार को एवीयू को स्टार्ट करने के दौरान उसका फर्नेश ब्लास्ट कर गया। इससे वहां काम कर रहे 15 लोग जख्मी हो गए। इसमें पांच बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारी है तथा 10 ठेकेदार के मजदूर हैं।
इंटरनेट मीडिया से अफवाह फैल जाने से आसपास के गांव के लोग भी बरौनी रिफाइनरी के गेट नंबर एक पर पहुंचने लगे। लोग अपने स्वजनों का हाल चाल पूछने लगे। इससे अफरातफरी की स्थिति बनी रही।