Published on September 3, 2021 2:38 pm by MaiBihar Media
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी सरकार बनाने से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबानी सरकार की कमान मुल्ला बरादर (Mullah Barabar) को सौंपी जा सकती है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि तालिबान काबुल में शुक्रवार को अपनी नई सरकार का गठन करेगा और मुल्ला बरादर इस सरकार का नेतृत्व करेगा। वहीं, तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब और शेर मोहम्मद अब्बास को भी तालिबानी सरकार में अहम पद दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि तालिबान के 1996 से 2001 तक के शासन में मुल्ला बरादर ने अहम भूमिका निभाई थी। मुल्ला बरादर तालिबान का दूसरे नंबर का बड़ा नेता है और तालिबान के संस्थापकों में से एक है। हालांकि, 2001 के बाद जब अमेरिका, अफगानिस्तान में दाखिल हुआ तो मुल्ला बरादर पाकिस्तान भाग गया। 2010 में पाकिस्तान ने मुल्ला बरादर को जेल में डाल दिया था क्योंकि उसपर आरोप था कि वह बिना पाकिस्तान को लूप में रखे अफगानिस्तानी सरकार से बात करने के प्रयास में था।
मालूम हो कि तालिबान की तरफ से बहुत दिनों से काबुल में नई सरकार के गठन की तैयारियां की जा रही है। काबुल के राष्ट्रपति पैलेस में सजावट जारी है, नए झंडे तैयार हो रहे हैं और हाल ही में इसका नया वीडियो जारी हुआ है। भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखने की बात करने वाले तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने गुरुवार शाम एक इंटरव्यू में कहा कि तालिबान को कश्मीर समेत पूरी दुनिया के मुसलमानों की आवाज उठाने का हक है। शाहीन ने कहा कि मुस्लिम हमारे अपने लोग हैं, हमारे नागरिक हैं और कानून के तहत उन्हें बराबरी का अधिकार है।