Published on August 29, 2021 12:16 pm by MaiBihar Media
दिल्ली
पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में शनिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने ह्रदेश उर्फ हनी सिंह को फटकार भी लगाई क्योंकि वे सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए थे। वहीं, हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार की ओर से दायर याचिका पर दिल्ली की तीस हजारी अदालत की मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने जब शालिनी का पक्ष जाना। मामले में सुनवाई अगामी तीन सितंबर को होने वाली है।
गौरतलब हो कि सुनवाई के दौरान अदालत की मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के सामने हनी सिंह की पत्नी शालिनी अपनी कहानी बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। मैंने उसे 10 साल दिए। हमेशा उसका साथ दिया। मगर उसने मुझे छोड़ दिया। उसने मेरे साथ धोखा किया।’
इस पर मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने कहा, ‘मुझे याचिकाकर्ता की दिमागी हालत की फिक्र हो रही है। आप अदालत से अब क्या चाहती हैं? आपका विवाह संबंध अभी किस स्थिति में है?’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह मामला अदालत के बाहर सुलझा लिया जाता तो बेहतर होता। उन्होंने ह्रदेश उर्फ हनी सिंह को फटकार भी लगाई क्योंकि वे सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए थे। उन्होंने अपनी आमदनी के संबंध में हलफनामा भी अब तक दायर नहीं किया। इस पर हनी के वकील ईशान मुखर्जी ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल ने स्वास्थ्य के आधार पर अदालत में पेश होने से छूट मांगी है।’ तब मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘हम आपको आखिरी मौका दे रहे हैं। आप तीन सितंबर को होने वाली सुनवाई में दोपहर 12.30 बजे पेश हों।’
वकील संदीप कपूर के जरिए दायर याचिका में शालिनी ने हनी के परिवार वालों पर भी आरोप लगाए हैं। सिलसिलेवार उन घटनाओं का ब्यौरा दिया है, जब-जब उनके साथ बदसलूकी हुई। इस सबके हर्जाने के तौर पर उन्होंने हनी से 20 करोड़ रुपए की मांग की है। अब देखना होगा कि हनी सिंह मामले में तीन सितंबर को पेश होते हैं और अपने आमदनी का ब्यौरा देते हैं या नहीं।