Published on August 29, 2021 3:06 pm by MaiBihar Media

गत 26 अगस्त 2021 सुबह 11 बजकर 08 मिनट से बुध (Mercury) कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं । हमारे जीवन में संवाद (Communication), बुद्धि (Intelligence), वाणी (Speech), व्यवसाय (Business) के ऊपर बुध का स्वामित्व है । यहाँ बुध अच्छे फल देंगे या बुरे यह निर्भर करता है ये आपके गोचर कुंडली (Horoscope) के किस भाव के स्वामी है और किस प्रकृति के ग्रहों के साथ विराजमान हैं। यह 12 राशियों पर अलग अलग प्रभाव डालेंगे। ये प्रभाव आपके चंद्र राशि के अनुसार होगी । चंद्र राशि मतलब आपके जन्म के समय चन्द्रमा जिस राशि में थे वो आपकी चंद्र राशि हुई।

आपके अपने चंद्र राशि के हिसाब से निम्न प्रभाव अनुभव कर सकते हैं । अगर आपकी राशि मेष है तो निम्न फल मिल सकता है ।

मेष राशि – बुध आपके तृतीय और षस्टम भाव के स्वामी हैं और अभी षस्टम भाव में विराजमान हैं । स्वास्थ्य सम्वन्धी समस्या से निजात मिलेगा । नौकरी पेशा में सफलता और प्रशंशा मिलेगी । आप अपने कार्यालय में अपने विरोधियों को हरा सकते हैं । प्रितियोगिता में सफलता की उम्मीद कर सकते हैं।

वृषभ राशि – अगर आपकी राशि वृषभ है तो बुध आपके द्वितीय एवं पंचम भाव के स्वामी हुए, और पंचम भाव में विराजमान हैं । यह समय आपके बच्चों की एजुकेशन के लिए उत्तम है । आपको वहां सुख भी मिल सकता है । आप अपने माता पिता की वजह से लाभ की उम्मीद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   भागलपुर : बम विस्फोट से सात लोगों की गई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मिथुन राशि – अगर आपकी चंद्र राशि मिथुन है और अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपको पढाई सम्बन्धी क्षेत्र में लाभ होगा । आप थोड़े समय के लिए घर से बहार जा सकते हैं। अगर आप व्यवसाय में हैं आपको बिज़नेस संबधी कोई अच्छी खबर मिल सकती हैं । थोड़ी बहुत स्वस्थ्य की समस्या हो सकती हैं इसलिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। वाहन का सुख मिलेगा।

कर्क राशि – कर्क राशि के जातको के लिए बुध अभी तृतीय भाव में गोचर कर रहे हैं । तृतीय भाव होता है छोटे भाई बहनों का, कम्युनिकेशन का, लघु यात्राओं का । आप अपने भाई बहनों के साथ अच्छे संवाद करें । छोटी छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है । आपके साहस और धैर्य वृद्धि होगी । आप अपने बुद्धि से अपने प्रभाव को बढ़ा सकेंगे । नौकरी पैसा में आप पदोन्नति की उम्मीद करें । व्यवसाय में आपको कई स्रोतों से लाभ मिलेगा।

सिंह राशि – यह समय आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाएगा। व्यापार में लाभ होगा और धन वृद्धि होगी । आपको शुभ समाचार मिलेगा। पारिवारिक स्रोतों से आपको लाभ होगा । आप अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर से नए दोस्त बनाएंगे । माता पिता के साथ अच्छा समय बीतेगा । अगर नौकरी में हैं तो ऑफिस पॉलिटिक्स से बचने का प्रयाश करें।

कन्या राशि – यह समय आपके लिए भाग्यशाली है । आपको प्रशंसा मिलेंगे । अगर आप खुद के व्यवसाय में हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है । अगर आप विद्यार्थी हैं तो आप अपनी परीक्षओं में सफलता पाएंगे । आप किसी धार्मिक प्रोयजन के लिए यात्रा कर सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें   पूर्व मध्य रेल के 12 स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय, यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा

तुला राशि – तुला राशि वाली जातकों के लिए यह समय थोड़ा उतार चढ़ाव वाला हो सकता हैं । आपके खर्चे में वृद्धि होगी , इसलिए आप सोच समझ कर खर्चा करें । दूर के किसी स्रोत से आप लाभ की उम्मीद कर सकतें हैं। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी।

वृश्चिक राशि – अगर आपकी चंद्र राशि वृश्चिक है तो यह समय आपके लिए अनुकूल है । आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी । रुका हुआ धन मिलेगा। मित्रों में आपका प्रभाव बढ़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

धनु राशि – धनु राशि वालों के लिए बुध दसम भाव में गोचर कर रहें हैं। नौकरी पेशा वाले बहुत अच्छा करेंगे। आप वेतन वृद्धि और पद्दोन्नति की उम्मीद करें। आपके कार्य के लिए प्रशंसा मिलेगा। अपने साथी व पति पत्नी से अच्छा सपोर्ट मिलेगा।

मकर राशि – मकर राशि वालों के लिए बुध नवम भाव में हैं। आपका भाग्य साथ देगा और आपको अपने गुरु और पिता से सहयोग मिलेगा। आपको विभिन्न कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी पेशा वालों को अपने कार्य में सफलता मिलेगी । धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। दूर से किसी अच्छी खबर की उम्मीद कर सकते हैं।

कुम्भ राशि – आपके आठवें भाव में बुध का गोचर हो रहा है। पिता या किसी अधिकारी से आपका कोई विवाद हो सकता है। अपनी वाणी का आप सोच समझ कर इस्तेमाल करें। परिवार और दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा। कुछ अप्रत्याशित स्रोतों से लाभ की संभावना है।

यह भी पढ़ें   CBSE ने 12वीं टर्म वन का अंक किया जारी पास-फेल का निर्णय अंतिम परीक्षा के बाद

मीन राशि – अगर आपकी राशि मीन है तो यह समय आपके लिए थोड़ी चिंताजनक हो सकती है। बुध आपके सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं । आपको स्वास्थ्य सम्वन्धी समस्या हो सकती है । आपके सामाजिक संबंध थोड़े तनावपूर्ण हो सकते हैं। अपने जीवन साथी से वाद विवाद हो सकता है। नौकरी वालों और व्यवसाय के लिए यह एक अच्छा समय है। अगर आप विद्यार्थी हैं तो आप किसी प्रितियोगिता के लिए दूर जा सकते हैं।

सामान्य तौर पर बुद्ध का कन्या राशि में गोचर व्यवसाय, विद्यार्थियों (Students), लेखन (Writing) या एनालिसिस, सॉफ्टवेयर (Software), मार्केटिंग (Marketing), अकाउंटिंग (Accounting) से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहेगा। बुध कन्या राशि में उच्च के होते हैं और अपने अच्छे प्रभाव को देंगे।

पर बुध एक तीब्र गति वाले ग्रह हैं। अच्छा बुरा जो भी परिणाम इस गोचर की वजह से होने वाला है वो जल्द ही बदल जायेगा जब बुध कन्या से निकल कर अगली राशि यानि तुला में 22 सितंबर 2021 बुधवार शाम 07 बजकर 52 मिनट को प्रवेश करेंगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.