एक तरफ देश के कई हिस्सों में बाढ़ से लोग परेशान हैं। खासकर बिहार के 16 जिलें प्रभावित है जिससे 37 लाख की आबादी बाढ़ की दुश्वारियां झेल रही है, दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में आज हुई बारिश ने 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पठानकोट में भीषण गर्मी के कारण कई जवान बीमार हैं तो वहीं एक जवान ने दुनिया को अलविदा भी कह दिया है।

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं कि पठानकोट जिले में शनिवार को भीषण गर्मी के कारण प्रशिक्षण के दौरान सेना के एक जवान की मृत्यु हो गई। जवान बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रही है। सूत्रों की माने तो इलाजरत जवानों मेंचार जवानों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस बाबत सेना के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया है कि पूरी निगरानी में हो रही प्रशिक्षण गतिविधि के दौरान बहुत गर्मी से एसा हुआ है। बीमार जवानों का इलाज जारी है।

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार सेना की 9 कोर रेकी ट्रूप के 72 घंटे के सहनशक्ति परीक्षण (एंड्युरेंस ट्रेनिंग) के दौरान यह हादसा हुआ। शनिवार सुबह गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में भारी वजन और हथियारों के साथ 10 किलोमीटर की दौड़ हुई थी। इसी प्रशिक्षण के दौरान यह घटना घटी।

यह भी पढ़ें   पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को कई दिनों से अपराधियों से मिल रही थी धमकी
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.