Published on August 21, 2021 9:37 pm by MaiBihar Media

आज यानी शनिवार की सुबह हुई कुछ घंटों की बारिश ने दिल्ली में 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसकी जानकारी मौसम विभाग ने ही दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश 139 मिलिमीटर वर्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई। इससे मिंटो ब्रिज, कनॉट प्लेस, राजघाट और आईटीओे इलाकों में पानी भर गया। यातायात अस्तव्यस्त हो गया। फिलहाल दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने राजधानी के लिए अर्ल्ट जारी किया है।

गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जाहिर करते हुए दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि बारिश की वजह से पारा भी गिरा है। यहां तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। हालांकि, अगले दो दिन के दौरान मौसम एक बार फिर से पहले की तरह शुष्क होने जा रहा है। इससे गर्मी और उमस फिर लोगों को परेशान करेगी।

यह भी पढ़ें   राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में वोटिंग जारी, PM मोदी ने किया मतदान

अगस्त में मानसून का यह तीसरा ब्रेक होगा। यह चार-पांच दिन लंबा हो सकता है। इस दौरान तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, कुछ अन्य अनुमानों के अनुसार 23 अगस्त के बाद अगस्त के अंत तक राजधानी में बारिश की उम्मीद नहीं है। खैर, आज जो बारिश हुई है, वो इस साल 2009 के बाद पहली बार अगस्त महीने में एक दिन में इतनी बारिश हुई है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.