Published on August 12, 2021 11:56 am by MaiBihar Media
कोरोना संक्रमण ने अचानक से पूरी दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। हालांकि इस बीच दुनिया के वैज्ञानिकों ने मानवता की रक्षा के लिए वैक्सीन का इजाद किया और एक के बाद एक कई वैक्सीन आई। अब इस कड़ी में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्सिंग ट्रायल को मंजूरी मिल गई है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश के दो प्रमुख टीकों में शुमार- कोवैक्सिन और कोविशील्ड की मिक्सिंग के अध्ययन की मंजूरी दे दी है।
इस बाबत अध्ययन वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 29 जुलाई को क्लिनिकल ट्रायल की अनुशंसा की थी। इस ट्रायल में 300 स्वस्थ लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें यह अध्ययन किया जाएगा कि क्या टीकाकरण पूरा करने के लिए किसी व्यक्ति को दो अलग-अलग टीके दिए जा सकते हैं।
भारत फाइजर से टीके की 5 करोड़ डोज खरीदने पर कर रहा बात
देश में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए भारत फाइजर की वैक्सीन लेने के लिए बात किया है। सूत्रों के अनुसार भारत फाइजर से टीके की पांच करोड़ डोज खरीदने के लिए बात कर रहा है। हालांकि भारत सरकार और फाइजर की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन खरीदेन पर पर भी वार्ता के अंतिम चरण में है।