Published on August 7, 2021 10:15 pm by MaiBihar Media
जयपुर, राजस्थान
राजस्थान के जयपुर से आ रही है। जहां एक युवक की जान ब्लूटूथ में धमाका होने के कारण मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हादसे का शिकार युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। युवक चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन का उपयोग कर रहा था। इस दौरान धमाका होने से युवक की जान चली गई।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा चौमूं कस्बे के उदयपुरिया गांव मे हुआ। राकेश कुमार नागर घर में ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर बैठा था और उसे चार्ज करने वाले प्लग से जोड़ रखा था। अचानक हेडफोन में धमाका हुआ और युवक बेहोश हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवक को बेहोश अवस्था में लाया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत संभवत: हृदय गति रुकने से हुई। पुलिस के अनुसार राकेश की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी।
आपको बता दें कि हाल के दिनों हरिद्वार से एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जब एक युवक की जान कुंभ मेला के दौरान चली गयी थी। तब प्रशासन ने बताया था कि एक अकाउंटेंट की मौत हेडफोन फटने के कारण हो गई थी। मृतक संजय उस दिन देर रात हेडफोन लगाकर काम कर रहे थे। अचानक हुए विस्फोट से उनके सिर में गरही चोट आई और इलाज के दौरान जान चली गई।
अपनाएं यह उपाय
तकनीकी मामलों के जानकार की बातों को हमेशा फॉलो करें और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें। जानकारों का हमेशा कहना होता है कि किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल चार्जिंग के समय न करें लेकिन ऐसी सलाहों की अनदेखी हम अक्सर आम जिंदगी में करते रहते हैं। जिसका परिणाम भयावह और जानलेवा होता है।