Published on August 4, 2021 11:21 am by MaiBihar Media
अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में अफगान सेना ने बड़ी कार्यवाही की है। अफगान सेना के इस कार्रवाई में तालिबान आतंकी ढेर हुए हैं। खबर है कि अफगान सेना की कार्रवाई में 77 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान तालिबान ने अफगानिस्तान के कई जिलों को अपने कब्जे में कर लिया है। जिसके बाद यह जंग छिड़ी हुई है। अमेरिकी और नाटो सेनाओं की वापसी की घोषणा के बाद से ही तालिबान ने इलाके पर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से हमले तेज कर दिए हैं।
मामले में अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने मंगलवार को बताया कि बीते 24 घंटे में सेना ने हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इस दौरान 22 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं। फवाद ने बताया, मृतकों में तालिबान सैन्य आयोग के तीन बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि यह सैन्य कार्रवाई हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्करगाह के बाहरी इलाके में हुई। कब्जे को लेकर यहां जबरदस्त जंग छिड़ी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान अफगानिस्तान के 223 जिलों पर कब्जा जमा चुका है, जिसमें 116 जिलों में अफगानिस्तान औऱ तालिबान के बीच जंग जारी है।