Published on January 14, 2023 12:08 pm by MaiBihar Media
छपरा के बाल सुधार गृह में तैनात एक होमगार्ड के जवान की अल सुबह चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना भगवान बाजार क्षेत्र की है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बताया कि शनिवार को होमगार्ड के जवान ड्यूटी पर तैनात थे। तभी पर्यवेक्षक गृह के अंदर कमरे से चिल्लाने की आवाज आई। साथ में ड्यूटी करने वाले सहकर्मी जब पास पहुंचे तो चंद्रभूषण सिंह खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े थे, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार वहां अन्य दों होमगार्ड के जवान भी ड्युटी पर थे। आनन-फानन में उन्हें सादर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद होमगार्ड के जवान चंद्रभुषण को मृत घोषित कर दिया।
मृतक होमगार्ड जवान की पहचान 42 साल के चंद्रभूषण सिंह के तौर पर की गई है। वहीं इस वारदात के दौरान वार्ड में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। मृतक के भाई मंटू कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा चंद्र भूषण सिंह के घायल होने की सूचना मिली जिसके बाद आए तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। वहीं सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में मौके पर सारण के एसपी रिमांड होम पहुंचे व होमगार्ड जवान के हत्या के मामले की पूरी जानकारी ली। वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई। आपकों बता दें कि छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार स्थित मंडल कारा के दक्षिणी हिस्से में बाल सुधार गृह पर्यवेक्षक गृह है, जहां बाल कैदियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है। बाल सुधार गृह में नाबालिग कैदी को रखा जाता है। सारण जिला सहित आसपास के 3 जिले के अपराध के दोषी नाबालिगों को छपरा स्थित पर्यवेक्षक गृह में रखा जाता है।