Published on November 15, 2022 1:08 pm by MaiBihar Media

लाेजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां ऑडिटोरियम में जनसंवाद को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी विफल है। बिहार सरकार को शराब का जाे रेवन्यू आता था, अब वह नीतीश कुमार की पार्टी और उनके राजनेता के घर पहुंच रहा है। जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा कि हम जिएंगे बिहार के लोगों के लिए, और मरेंगे बिहार के लिए। नीतीश जी ने वोट के खातिर बिहार को जाति, धर्म, दलित, सवर्ण के आधार पर बांट दिया। जबकि, हमारी पहचान बिहारी है। हमारा विजन ही बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट है। वहीं मंच पर मौजूद पूर्व विधायक डाॅ. अच्युतानंद ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुजफ्फरपुर और वैशाली की धरती से शंखनाद हुअा है। अब राज्य के प्रत्येक गांव, शहर और प्रखंड में आयोजन होगा, ताकि जनता जान सके कि सरकार किन- किन मोर्चों पर विफल है।

कार्यक्रम के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता नवल किशोर सिंह, करनी सेना के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, संतोष प्रजापति, जदयू लेबर सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश, शंकर महतो, हामिद आलम सहित कई नेताओं ने चिराग पासवान के खेमे में जाने का निर्णय लिया। वहीं सभी ने पार्टी  की भी सदस्यता ली। वहीं पूर्व विधायक व लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. अच्युतानंद सिंह की अगुआई में हुए जनसंवाद काे लेकर जिला कमेटी ने उपेक्षा का आरोप लगाया है। कार्यक्रम के बाद आयोजक और जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही में विवाद गहरा गया। चुलबुल शाही का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन काे लेकर कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त उत्साह का परिचय दिया। लेकिन, जिला कमेटी काे आयोजन से दरकिनार किया गया। मामले काे लेकर वे लाेग मंगलवार काे प्रदेश अध्यक्ष से मिलेंगे।

यह भी पढ़ें   तेजस्वी ने कहा - 7 दिन में 60 की जहरीली शराब से मौत का जिम्मेदार कौन
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.