Published on November 4, 2022 12:58 pm by MaiBihar Media
छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत सिया मस्जिद के समीप दहियावां मोहल्ला में घर से बुलाकर एक युवक को दोस्तों ने ही माैत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज खबर के मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। आपकों बता दें कि युवक का शव एक सप्ताह बाद नगर थाना क्षेत्र स्थित राम जयपाल कॉलेज के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया है। वहीं इस शव के मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां सिया महजिद मोहल्ला निवासी शाहेब खान के पुत्र सैफी खान के रूप में की गई। सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। शव के एक सप्ताह की बरामगी के बाद लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है। शव की बरामदगी गले सड़े आवस्था में बरामद किया गया है। इस घटना के बाद सैफी खान के परिजनों ने बताया कि 27 तारीख की शाम को मोहल्ले के कुछ युवक दवाजे पर आए थे। सैफी को घर से बुलाकर ले गए, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि उसकी खोजबीन वे कई दिनों से कर रहे थे लेकिन कुछ पता नहीं चला सका। जिसके बाद उनके द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर उसे खोजने की गुहार लगाई गई थी। जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि सैफी का शव राम जयपाल कॉलेज के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया है तो वह लोग मौके पर पहुंचे और पहचान की। इस मामले में उस मृतक के परिवार वालों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शव की बरामदगी के बाद पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।