Published on September 6, 2022 2:25 pm by MaiBihar Media
आज भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप में करो या मरो की टक्कर देखेने को मिलेगी। आपकों बता दें कि अगर आज टीम इंडिया हार जाती है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी। वहीं, श्रीलंका की टीम इस कप के लिए लगातार दूसरी जीत हासिल कर फाइनल के लिए आज अपना दावा खेलेगी। इससे पहले सुपर-4 के पहले मुकाबले में दासुन शनाका की टीम अफगानिस्तान को हरा चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया पर ज्यादा प्रेशर होगा। आपकों बता दें कि टीम इंडिया एक मैच पाकिस्तान से जीत चुकि है तो दूसरी मैत में इंडिया के खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दुसरे मैंच में टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई थी। वहीं पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसमें पाकिस्तन ने खेलते हुए दो विकट को गंवाते हुए 20 ओवर के मैच में 182 रन बानाते हुए मैच को जीत लिया था।
भारत के संभावित प्लेइंग इलेवेन
रोहित शर्मा (कप्तान)
केएल राहुल
विराट कोहली
हार्दिक पंड्या
दिनेश कार्तिक
सूर्यकुमार यादव
दीपक हुड्डा
अर्शदीप सिंह
अक्षर पटेल
भुवनेश्वर कुमार
रवि बिश्नोई
श्रीलंका के संभावित प्लेइंग इलेवेन
दासुन शनाका (कप्तान)
पाथुम निसंका
कुसल मेंडिस
चरिथ असालंका
धनुष्का गुणातिलका
भानुका राजपक्षा
चमिका करुणारत्ने
वानिंदु हसारंगा
चमीका करुणारत्ने
महीष तीक्षणा
असिथा फर्नांडो