Published on August 24, 2021 4:15 pm by MaiBihar Media
भारत और चीनी सेना के बीच फाेन पर सीधे बातचीत हो सकेगी। इसके लिए उत्तरी सिक्किम सेक्टर में नई हाॅटलाइन स्थापित की गई है। जिसका उद्घाटन एक अगस्त को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) दिवस पर किया गया। उद्घाटन के दौरान दोनों सेनाओं के सैन्य कमांडरों ने भाग लिया।
इस बाबत अधिकारियों ने रविवार को बताया, हॉटलाइन उत्तरी सिक्किम के कोंगरा ला में भारतीय सेना और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के खंबा दजाेंग में पीएलए के बीच है। इसका उद्देश्य “सीमा पर विश्वास और सौहार्दपूर्ण संबंधों की भावना’ बढ़ाना है।
आपको बता दें इस हाॅटलाइन से पहले अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में हाॅटलाइन सेवा है। पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच यह हॉटलाइन दाेनाें देशाें की सेनाओं के बीच विश्वास बहाली में उपयाेगी साबित हाे सकती है। एक दूसरे से संवाद जल्द स्थापित हो पाता है।