Published on August 22, 2022 10:58 am by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले के कुचायकोट में आपसी विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें पुलिस के जवान जख्मी हो गए। वहीं इस घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल कायम रहा। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा है। आपकों बता दें कि इस हमले में एक एसआई के भी जख्मी होने की सूचना मिल रही है।
जानकारी के अनसुार यह घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी बलूवा टोला गांव की है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपकों बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बखरी बलूवा टोला गांव का निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र महातम यादव के रूप में की गई है।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति महातम का गांव के ही एक युवक प्रदीप महतो से मारपीट हो गई थी। जिसमें महातम ने प्रदीप महतो को टांगी से प्रहार कर जख्मी कर दिया। युवक की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदीप को आनन-फानन में सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद मामले की छानबीन के लिए जब पुलिस की एक टीम सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तो आक्रोशित आरोपित ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। जिसमें चार जवान जख्मी हो गए। जिनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इन पुलिसकर्मियों को आई है चोट
सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार पांडे
सिपाही विनोद कुमारसिपाही नीरज कुमार सिंह
सिपाही विक्की कुमार
आपकों बता दें कि इस हमले में आरोपी ने सिपाही नीरज कुमार की एक उंगली भी दांत से काट ली गई। बाद में घायल पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्क्त के बाद आरोपित महातम यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिसकर्मियों से मारपीट के दौरान जमीन पर गिरने से घायल हुए महातम यादव का इलाज कराया गया। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार पांडे के बयान पर महातम यादव को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । वहीं प्रदीप महतो के तरफ से भी एक प्राथमिकी महातम यादव को आरोपित करते हुए थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के इलाज के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।