Published on August 16, 2022 12:35 pm by MaiBihar Media

नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है। राजभवन में चहल पहल बढ़ी है। मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। शपथ लेने वाले कुल 31 विधायकों में सबसे ज्यादा RJD से 16, JDU से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय शामिल है। फिलहाल राजभवन में 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप शपथ लेने वाले पहले 5 विधायकों में शामिल रहे। इस वक्त राज्यपाल फागू चौहान मंत्रियों को पांच-पांच के बैच में शपथ दिला रहे हैं। तेजप्रताप यादव के साथ विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, आलोक मेहता, अफाक आलम, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव, मदन सहनी, ललित यादव, कुमार सर्वजीत, संतोष सुमन, संजय कुमार झा ने एकसाथ शपथ ली। आपकों बता दें कि जानकारी ऐसी मील रही है कि संभवत: आज ही मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए जाएं।

आपकों बता दें कि इस बार कैबिनेट में सबसे चौंकाने वाला नाम अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह का है। कार्तिक ने हाल ही में जनता दल यूनाइटेड से कैंडिडेट को हराकर पटना एमएलसी का चुनाव जीता था। नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री बने। उनके पास 164 विधायकों का जनाधार है। आपकों बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता चुने गए थे, जिसके बाद 10 अगस्त को उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें   सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी को बड़ा झटका

राजद से इन नेताओं ने ली शपथ
राजद से तेजप्रताप यादव, सुधाकर सिंह, आलोक मेहता, अनिता देवी , कुमार सर्वजीत, महासेठ, शाहनवाज, इसराइल मंसूरी, समीर कुमार चंद्रशेखर, रामानंद यादव, सुरेंद्र यादव, कार्तिक सिंह, शमीम अहमद और सुरेंद्र राम ने शपथ ली है।

जदयू से इन नेताओं ने ली शपथ
जनता दल यूनाइटेड से विजय चौधरी, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी, शिला मंडल, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमा खान ने शपथ ली है। वहीं कांग्रेस से अफाक आलम और मुरारी गौतम व हम सेक्युलर से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने शपथ ली है।

यह भी पढ़ें   औरंगाबाद : पैसा लेकर शराब तस्कर को भगाने वाले दो सिपाही निलंबित, छह गिरफ्तार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.