Published on July 31, 2022 1:43 pm by MaiBihar Media
राजधानी पटना में 15 अगस्त को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार समारोह में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके लिए एक पत्र जारी किया गया है। जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
परेड में शामिल नहीं होंगे एनसीसी और स्काउट के बच्चे
इस बार कोरोना को लेकर स्वतंत्रता सेनानियों, वरिष्ट नागरिकों के साथ अन्य राज्यों के विशिष्ट महानुभावों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। वहीं, परेड में बच्चों से संबंधित एनसीसी और स्काउट शामिल नहीं होंगे। आपको बता दें कि एक अगस्त से गांधी मैदान में सुबह टहलने वालों के साथ अन्य सभी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई हे।
झांकियों की संख्या 7 से 8 के बीच होगी
समारोह में 7 से 8 विभागों की झांकियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसका चयन कर होने के बाद ससमय निर्माण कार्य पूरा कराने की जिम्मेवारी पटना जिला प्रशासन की होगी। गांधी मैदान में आयोजित होने वाले समारोह का प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। आम लोग घर से कार्यक्रम को देख सकेंगे।