Published on July 30, 2022 1:11 pm by MaiBihar Media

काफी विरोध व बयान बाजी के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शुक्रवार को चिट्ठी लिखकर माफी मांग ली है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भेजी गई चिट्ठी में लिखा है, “मैं गलत शब्द का इस्तेमाल करने के लिए आपसे माफी मांगने के लिए यह चिट्ठी लिख रहा हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह गलती जुबान फिसलने से हुई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।’

राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहने पर बढ़ गया था विवाद
चौधरी ने बुधवार को विजय चौक पर प्रदर्शन के दौरान मीडिया से इंटरव्यू में राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कह दिया था। इसे लेकर भाजपा विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग पर अड़ी हुई है। बता दें कि इसी मुद्दे पर गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच कहासुनी हो गई थी। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी ने धमकी भरे अंदाज में अपमान किया। वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि ईरानी समेत सत्ता पक्ष की महिला सांसदों और मंत्रियों ने सोनिया गांधी को घेर लिया और असंसदीय व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें   पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका, भाजपा विधायक तन्मय घाेष टीएमसी में शामिल, लगाए कई आरोप
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.