Published on July 27, 2022 12:56 pm by MaiBihar Media

ED ने National Herald money laundering केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार को दूसरी बार पूछताछ की। उनसे छह घंटे से ज्यादा सवाल-जवाब किए गए। ED की टीम ने कांग्रेस अध्यक्ष को आज बुधवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, इस ED की कार्रवाई को लेकर व केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाकर कांग्रेस ने दिल्ली सहित देशभर में जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई सांसदों को राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष शाम 7 बजे ईडी दफ्तर से निकलीं। ईडी मुख्यालय जाते समय उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी भी मौजूद थे। राहुल कांग्रेस नेताओं के साथ विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रियंका ईडी दफ्तर के दूसरे कमरे में थीं, ताकि दवा या अन्य जरूरत पड़ने पर मां के साथ रह सकें। सोनिया से 21 जुलाई को भी पूछताछ की गई थी। तब उनसे 28 सवाल किए गए थे।

यह भी पढ़ें   भारत बंद : किसानों के साथ दिखा विपक्ष, राहुल-तेजस्वी और केजरीवाल सरकार को घेरा

देश को पुलिस स्टेट बना दिया
पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने कहा, सरकार महंगाई के मुद्दे पर संसद में बहस नहीं होने दे रही। प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया जा रहा है। देश को को पुलिस स्टेट बना दिया गया है। राहुल को कांग्रेस सांसदो के साथ राष्ट्रपति भवन जा रहे थे। उन्होंने कहा, हम राष्ट्रपति के समक्ष बात रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने नहीं जाने दिया।

वहीं इस ED की कार्रवाई को लेकर बिहार समेत कई राज्यों में भी कांग्रेस के नेताओं ने विरोध मार्च निकालकर अपनी नारजगी जताई। नेताओं ने कहा कि देश में सरकार की मनमानी चल रही है। अगर किसी को डराना व परेशान करना है तो सरकार ED व CBI को भेजकर परेशान करना शुरू कर देती है। ED व CBI सरकार की कठपुतली बनकर रह गई है।

यह भी पढ़ें   कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, सुष्मिता देव TMC में हुई शामिल

वहीं BJP के नेताओं ने कहा कि इस कार्रवाई से कांग्रेस के नेताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कानुन से उपर इस देश में कोई नहीं है। गांधी परिवार को इस पूछताछ में अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए। अगर उन्होंने कोई गड़बड़ी नहीं की है क्या सोचना।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.