Published on July 5, 2022 11:43 am by MaiBihar Media
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैन्ज घाटी में सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक बस जो कि कुल्लू जा रही थी वह 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा सोमवार को सुबह में हुआ। स्थानीय लोगों ने बतया कि बस कुल्लू से सैंसर जा रही थी। बारिश के चलते पहड़ों से मलबा सड़क पर गिर गया था। जिससे सड़क संकरी हो गई थी। जिसके चलते ड्राइवर ने बस का अगला पहिया कच्ची सड़क पर उतारा तो वह कीचड़ में धंसता गया और बस पलटकर खाई में जा गिरी।
बस का कंडक्टर गोपाल ने बताया कि बस में 15 यात्री थे। सुबह करीब 8:30 बजे का समय था। पता नहीं कब बस सड़क से उतरी और हादसा हो गया। सड़क से उतरते ही बस पलटते हुए खाई में जा गिरी। होश आया तो मैं एंबुलेंस में था। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया।