Published on July 3, 2022 1:17 pm by MaiBihar Media
पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक तीन साल का बच्चा रोता हुआ पाया गया । जो भारत की सीमा में पहुंच गया था। तीन साल के पाकिस्तानी बच्चे को हमारे BSF के जवानों ने उसके परिवार को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब सात बजे फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तानी बच्चा रोता मिला। बच्चा पापा-पापा कह रहा था। इसके बाद बीएसएफ के फील्ड कमांडर ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ तत्काल फ्लैग मीटिंग करने की पेशकश की, ताकि बच्चे को वापस सौंपा जा सके।
वहीं इस मिटिंग के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स से बातचीत की गई। बच्चे को उसके पिता की मौजूदगी में रेंजर्स को सौंपा गया। वहीं बच्चें को देखकर पिता काफी भावुक हो गए व रोने लगे। इस कावायद के बाद मौके पर मौजूद लड़के पिता ने जवानों का शुक्रिया अदा किया।