Published on July 1, 2022 10:28 am by MaiBihar Media
महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा फिल्मी अंदाज में चला। इस सरकार के उलटफेर के धारावाहिक की तहर लोगों ने देखा। पूरे नौ दिन भागमभाग के बाद आखिरकार शिंदे सीएम बन गए। वहीं इतना सियासी ड्रामा रचने के बाद फडणवीस को डिप्टी सीएम की कुर्सी से संतोष करना पड़ा। शिवसेना से बगावत कर के शिंदे ने 21 जून को 30 विधायकों के साथ पहले सूरत और फिर गुवाहाटी चले गए थे। बाद में उनके साथ शिवसेना के कुछ और तथा 11 निर्दलीय विधायक पहुंच गए।
इस बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने लाइव आकर अपनी बातें रखीं। भावुक अपील भी की पर इसका कोई खास असर शिंदे गुट पर नहीं पड़ा। जिसके के बाद उद्धव ठाकरे ने बुधवार की देर रात सीएम पद और विधान परिषद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की विदाई के के बाद शाम 7:30 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम तथा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि मंत्रियों के नाम बाद में तय होंगे और इसके बाद शपथ ग्रहण होगा।
वहीं एकनाथ शिंदे ने फडणवीस का आभार जताते हुए कहा, भाजपा ने बड़ी पार्टी होने के बावजूद बड़ा दिल दिखाया। शिंदे ने आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी सरकार में रहते हुए वे कई काम नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा, भाजपा से हमारा प्राकृतिक गठबंधन था।