Published on June 27, 2022 1:38 pm by MaiBihar Media
अग्निपथ योजना को लेकर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इस योजना को लेकर कहा कि सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। अग्निपथ योजना देश के भावी जवानों के खिलाफ है। यह उनकी उम्मीदों के साथ धोखा है। वह छह माह की ट्रेनिंग लेंगे। उन्हें छह माह की छुट्टी मिलेगी। तीन साल की नौकरी के बाद जब वे अपने घर लौटेंगे तो उनसे कौन शादी करना चाहेगा। उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वहीं सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों और जवानों के लिए जहां जरूरत होगी संघर्ष करूंगा। मलिक ने कहा कि कार्यकाल पूरा होने के बाद वह कश्मीर पर किताब भी लिखेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या कार्यकाल पूरा होने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर आंदोलन की अगुवाई करेंगे? मलिक ने कहा कि बात सरकार के विरोध की नहीं है। मैं जो मुद्दा उठा रहा हूं, वह अगर मान लिया जाए तो वह सरकार के पक्ष की ही बात होगी।