Published on June 26, 2022 2:34 pm by MaiBihar Media
कोलकाता से आ रही हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में मधेपुरा के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी से डेढ़ करोड़ का सोना को बदमाशों ने कटिहार बखरी रेलखंड के समीप हथियार के बल अपराधियों ने लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और फायरिंग करते हुए रवाना हो गए। इस वारदात के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेल पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। पीड़ित ने बताया कि चार की संख्या में थे हथियारबंद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिला के शास्त्रीनगर निवासी स्वर्ण व्यवसायी पारसमणि कोलकाता से सोना लेकर हाटे बजारे ट्रेन के एसी-1 कोच के 27 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे थे। इसी दरमियाना बखरी रेल स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में चार की संख्या में हथियारबंद बदमाश स्वर्ण व्यवसायी को हथियार का भय दिखाकर सोने का बैग लूट लिया। स्वर्ण व्यवसायी के पास करीब ढाई किलो सोना था।