Published on June 25, 2022 12:45 pm by MaiBihar Media
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल के वायनाड स्थित कार्यालय में शुक्रवार को जमकर तोड़फोड़ की गई। पुलिस के मुताबिक, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इको-सेंसिटिव जोन अनिवार्य करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में मार्च निकाला था। इस दौरान कांग्रेस सांसद के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। वहीं इस दौरान कार्यालय में मौजूद कई सामान व फर्निचर व पोस्टर को तहस नहस कर दिया गया है। जिस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा।
वहीं कांग्रेस ने कहा कि उनके कुछ कर्मचारी भी घायल हो गए। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन केरल की सत्तारूढ़ माकपा की छात्र इकाई एफएसआई ने किया था।
केरल के सीएम पिनरई विजयन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में 8 एसएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, एसएफआई के कार्यकर्ता संरक्षित क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास एक किलोमीटर के पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ईएसजेड) को अनिवार्य बनाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नाराज हैं।
उनकी मांग थी कि राहुल इस मामले पर कुछ बोले। हालांकि राहुल ने 23 जून को ही बफर जोन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजे चुके हैं। उन्होंने कोर्ट के फैसले से प्रभावित हुए लोगों की चिंता दूर करने की अपील की थी।