Published on June 25, 2022 12:30 pm by MaiBihar Media
देश के अलग-अलग हिस्सों में अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध के बाद भारतीय वायुसेना में इस योजना के तहत 4 हजार पदों पर बहाली के लिए शुक्रवार को पहले दिन मात्र 3500 ही आवेदन आए। वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए 5 जुलाई तक आधिकारीक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।
आपको बता दें कि इस योजना के अनुसार आवेदक की न्यूनतम उम्र साढ़े 17 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 23 साल हो सकती है। दो साल से भर्तियां नहीं होने की वजह से इस बार आयुसीमा में 2 साल की छूट दी गई है। अगले साल से अधिकतम आयुसीमा 21 ही रहेगी।
आपको बता दें कि इस योजना के विरोध में जारी बवाल को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुचाया गया। इसी को लेकर सेना ने यह नियम लगा दिया कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवाओं को एक प्रमाण पत्र देना होगा की वो इस प्रदर्शन में शामिल नहीं था।