Published on June 23, 2022 1:38 pm by MaiBihar Media
महाराष्ट्र में सियासी पारा फिलहाल हाई चल रहा है। सरकार में बढ़ी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फेसबुक लाइव से संबोधित किया। सीएम ने कहा कि यदि मेरी पार्टी के विधायकों को पसंद नहीं है कि मैं मुख्यमंत्री के पद पर रहू्ं, तो वे सीधे मुझे आकर कहते। मुझे खुशी होती। उन्हें सूरत या गुवाहाटी जाने की क्या जरूरत थी। वहीं सीएम ने कहा कि अगर पार्टी का एक भी विधायक मुझसे कहे कि उसे मेरा नेतृत्व पसंद नहीं है तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। राकांपा और कांग्रेस का भी कोई विधायक मुझे कहे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। मैं शिवसेना का अध्यक्ष पद भी छोड़ने के लिए तैयार हूं।
वहीं उन्होने कहा कि शिव सैनिक मेरे साथ गद्दारी न करें। सामने आकर बात करें। उद्धव ठकारे ने कहा कि शिवसेना और हिंदुत्व एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बाला साहब के बाद नई शिवसेना ने ही महाराष्ट्र में चुनाव जीता है।
इस बीच कांग्रेस विधायकों की बैठक कैबिनेट मंत्री बालासाहेब थोराट के आवास पर हुई। इसमें पर्यवेक्षक कमलनाथ भी मौजूद रहे। कमलनाथ ने कहा कि 44 में से 41 विधायक बैठक में मौजूद रहे। 3 विधायक रास्ते में हैं। मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर विधानसभा भंग करने के संकेत दिए थे। हालांकि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है और अभी तक विधानसभा भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।