Published on June 20, 2022 11:27 am by MaiBihar Media
नौसेना के वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि नौसेना में हम महिला अग्निवीर भी ले रहे हैं। उसके लिए हमारी ट्रेनिंग में जो संशोधन करना है, उसके लिए काम शुरू हो चुका है। प्रशिक्षण के लिए महिला और पुरुष अग्निवीर आईएनएस चिल्का पर रिपोर्ट करेंगे।
वायु सेना में अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून से चालू हो जाएगा। जिसके बाद ऑनलाइन परीक्षा के लिए पहला चरण 24 जुलाई से होगा। दिसंबर तक पहले बैच का नामांकन किया जाएगा व अग्निविरों को ट्रेनिंग 3 दिसंबर तक शुरू कर दी जाएगी।
नौसेना में भर्ती के लिए 25 जून तक कार्यक्रम को जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण का पहले बैच का प्रशिक्षण 21 नवंबर तक शुरू किया जाएगा।
सेना में एक साथ 40,000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए देश भर में 85 रैलियां आयोजित की जाएगी। 20 जून को इसके लिए ड्राफ्ट अधिसूचना जारी की जाएगी। एक जुलाई के बाद से अलग-अलग भर्ती इकाइयां अधिसूचना जारी करेंगी। जिसके बाद प्रशिक्षण के लिए 25000 अग्निवीरों का पहला बैच का दिसंबर के पहले और दूसरे हफ्ते तक, दूसरे बैच का प्रशिक्षण फरवरी 2023 से शुरू किया जाएगा।