Published on June 14, 2022 11:24 am by MaiBihar Media
कुवैत ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में कुवैत में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद 40-50 प्रवासियों ने फहाहील इलाके में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब कुवैत ऐसे प्रवासी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने और उनके देश वापस भेजने का आदेश जारी किया है। आपकों बता दें कि नूपुर और भाजपा नेता नवीन जिंदल की टिप्पणी पर देश के साथ ही कई देशों में प्रदर्शन जारी है। कई अरब देशाों ने इसे लेकर भारत सरकार से विरोध भी दर्ज कराया था। कुवैत ने भी भारतीय राजनयिक को तलब कर गहरी चिंता जाहिर की थी।
प्रवासियों को कानून का करना चाहिए पालन : कुवैत
कुवैत सरकार न इस प्रर्दशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, प्रवासियों को हर हाल में कानून का पालन करना चाहिए और किसी प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारियों में भारतीयों के अलावा पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अन्य अरब देशों के लोग शामिल हुए थे।
पुलिस ने नूपुर को पूछताछ के लिए भेजा समन
पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है। नूपुर को नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में 20 जून को बयान दर्ज कराने को कहा गया है। नूपुर के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के महासचिव अब्दुल सोहैल ने शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी पुलिस ने नूपुर को पूछताछ के लिए 13 जून को तलब किया है। हालांकि नूपुर के वकील ने कहा है कि उन्हें उपस्थित होने में कुछ दिन और लगेंगे। वहीं बंगाल में हुई हिंसा के बाद अबतक 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।