Published on June 2, 2022 12:26 pm by MaiBihar Media
जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही हिंसा व मौजूदा घटना जहां एक हिंदू शिक्षिका को गाली मार कर मौत के घाट उतारने के बाद वहां के पंडितों ने पलायन शुरू कर दिया है। वहीं पलायन के दौरान प्रशासन पर जान की सुरक्षा के लिए कुछ न करने का आरोप लगया। आपकों बता दें कि दक्षिण कश्मीर में हिंदू शिक्षक की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने प्रशासन को उन्हें जम्मू स्थानांतरित करने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। वे पूरी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
कई लोग फर्नीचर, इन्वर्टर और अन्य भारी चीजें बेच रहे
पलायन कर रहे लोगों ने बताया कि हमें कब मौत के घाट उतार दिया जाए इसके बरे में कुछ नहीं कहा जा सकता। कई बच्चे दहशत में जी रहे है। कई लोग फर्नीचर, इन्वर्टर और अन्य भारी चीजें बेच कर यहां से जाने के लिए मजबूर है। प्रशासन की तरफ से हमें कोई मदद नहीं मिल रही है।
कर्मचारियों की मांग को लेकर तड़के हुई बैठक
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत नियोजित कश्मीरी प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को 6 जून तक कश्मीर के सुरक्षित स्थानों पर तैनात करने का फैसला किया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार तड़के हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। कश्मीर संभाग में तैनात अल्पसंख्यक समुदाय के पीएम पैकेज के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात करने की प्रक्रिया सोमवार तक पूरी कर ली जाएगी।