Published on May 30, 2022 12:10 pm by MaiBihar Media
बिहार में लूट की घटनाओं में काफी इजाफा हो रहा है। आये दिन बैंक लूट, ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं गोपालगंज जिले के मांझा में बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने रविवार की दोपहर मानसा ज्वेलरी नामक एक दुकान से हथियार के बल पर 10 लाख के जेवर की लूट कर फरार हो गए। भागने के क्रम में लुटेरों फायरिंग कर दी जिसमें एक होटल संचालक को गोली लग गई। जिसकी पहचान पिपरा गांव निवासी महंत साह के पुत्र सुनील साह के रूप में की गई है। आनन-फानन में लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से होटल संचालक को गंभीर आवस्था में गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। दिनदहाड़े हुई इस लुट की सूचना पर दुकानदार में दहशत का महौल कायम हो गया। सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंची व पीड़ित व्यवसाई से घटना की जानकारी ली। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के नई बाजार की है।
थाने से महज 500 गज की दूरी पर है दुकान
मनसा ज्वेलरी शॉप मांझागढ़ थाने से महज 500 गज की दूरी पर है। दोपहर के वक्त तीन बाइक पर सवार होकर 6 की संख्या में नकाबपोश लुटेरे दुकान में घुसते ही रिवॉल्वर की नोक पर दुकानदार और कर्मियों को बंधक बना लिया और पांच मिनट में ही घटना को अंजाम देकर निकल गए।
सेल्समैन ने बदमाशों पर चलाई ईंट तो करने लगे फायरिंग
दोपहर में बदमाश आभूषण दुकानदार प्रयाग प्रसाददुकान में घुस गए घुसते ही दुकानदार संदीप कुमार सोनी और सेल्स मैन रंजित सोनी तथा अनिल प्रसाद को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसके बाद 10 लाख की लूट कर फरार हो गए।सेल्स मैन रंजित सोनी ने दिलेरी दिखाते हुए बदमाशों पर ईट से हमला किया।जिसमे एक बदमाश जख्मी हो गया। अपने को फंसता देख बदमाशों ने फायरिंग की। इसके बाद फरार हो गए।