Published on May 26, 2022 11:49 am by MaiBihar Media

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 62.53 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए www.results.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। मालूम हो कि इस परीक्षा में इंटर विशेष परीक्षा में कुल 67.52 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। बताते चलें कि इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 में कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 44,084 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें से 21,073 छात्राएं और 23,011 छात्र हैं। विशेष परीक्षा में 955 छात्राएं ए‌वं 1,160 छात्र सहित कुल 2,115 विद्यार्थी शामिल हुए। कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 का आयोजन राज्य के 105 परीक्षा केंद्रों पर 25 अप्रैल से चार मई के बीच आयोजित किया गया था।

इस बाबत परिणाम घोषित करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी। वहीं असफल विद्यार्थी से कहा कि जो इस परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं, वे थोड़ी और मेहनत करे। आगे सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही बोर्ड को कहा कि समय पर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से राज्य के हजारों विद्यार्थियों को इसी सत्र में किसी भी शिक्षण संस्थान में नांमांकन मिल जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड समय पर जारी करने कि लिए समिति के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें   मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की तैयारियां जोरों पर, जानिए कब से होगी परीक्षा

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि परिणाम सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया गया है। इसके साथ सभी अधिकारी और कर्मियों को बधाई दी। कहा कि समिति द्वारा विगत वर्षों में समिति की कार्यप्रणाली और संपूर्ण परीक्षा प्रणाली में कई महत्वपूर्ण तकनीक में बदलाव किये गए हैं। परीक्षाफल तैयार करने के लिए उत्कृष्ट स्तर का सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस सब का परिणाम है कि समिति द्वारा वर्ष 2019 से लगातार चौथे वर्ष 2022 में भी इंटर और मैट्रिक का परीक्षाफल देश में सबसे पहले जारी किया गया।

विज्ञान संकाय का परीक्षाफल- कुल 24,767 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें कुल 14,086 परीक्षार्थी सफल हुए है। जो इस संकाय की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का 56.87 प्रतिशत है।कला संकाय का परीक्षाफल- इसमें कुल 18,596 परीक्षार्थी, शामिल हुए। इसमें कुल 12,951 परीक्षार्थी सफल हुए। जो इस संकाय की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का 69.64 प्रतिशत है। वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल- इसमें कुल 708 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 518 परीक्षार्थी सफल हुए। जो इस संकाय की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का 73.16 प्रतिशत है।वोकेशनल कोर्स का परीक्षाफल- कुल 13 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 12 परीक्षार्थी सफल हुए, जो इस संकाय का 92,31 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें   पैसे की लेन-देन में सीवान के युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काटा
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.