Published on May 25, 2022 2:19 pm by MaiBihar Media
औरंगाबाद व गया में शराब पीने के बाद सोमवार रात से मंगलवार तक दस लोगों की मौत हो गई। वहीं गया में 12 से ज्यादा व औरंगाबाद में तीन लोगों की हालत गंभीर है। औरंगाबाद में एक शिक्षक समेत सात लोगों की मौत हुई है। प्रशासन ने तीन की पुष्टि की है। वहीं शिक्षक व एक अन्य शख्स की मौत के कारण हार्ट अटैक बताया है। जबकि ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि सभी की मौत शराब पीने के बाद हुई है। वहीं गया जिले के आमस प्रखंड के पथरा गांव में शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। दर्जन से अधिक लोगों का कई जगहों पर इलाज कराया जा रहा है। 11 को इलाज के लिए एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में चाचा-भतीजा समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। गया में शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी 30 वर्षीय अमर पासवान, 45 वर्षीय अर्जुन पासवान व 34 वर्षीय बसंत यादव थे। गंभीर लोगों में अजय पासवान, लालदेव यादव, सुमन पासवान, हरेंद्र पासवान, कैलाश यादव, संजय यादव आदि हैं।
औरंगाबाद में तीन दिन पहले भी हुई थी तीन की मौत
औरंगाबाद में तीन दिन पहले भी शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी। ये मौतें रानीगंज बाजार में हुई थीं। जबकि सोमवार की रात खिरियावां बाजार व आसपास में शराब पीने वाले पांच लोगों की मौत हो गई।
पहले आंखों की रोशनी गई, फिर जान
औरंगाबाद के बेरी गांव निवासी राहुल मिश्रा के परिजनों ने बताया कि वह शाम में शराब पीकर आया। पहले उल्टी शुरू हुई। सुबह में पीएचसी से उसे रेफर कर दिया गया। रास्ते में मौत हो गई। आंखों की रोशनी चली गई थी। सलैया गांव निवासी शिक्षक संतोष कुमार साव की भी मौत शराब पीने से हुई है, लेकिन घरवाले इनकार कर रहे हैं।
गया में तिलक में जाने से पहले 15-20 लोगों ने पी थी शराब
सोमवार को गांव के ही तिलक समारोह में शामिल होने जाने से पहले गांव के ही अवैध शराब बेचने वाले से खरीदकर 15-20 लोगों ने देशी शराब पी थी। मंगलवार की सुबह से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिन्हें आमस अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एएनएमएमसीएच रेफर कर दिया।