Published on May 9, 2022 11:56 am by MaiBihar Media
बंगाल की खाड़ी में विकसित चक्रवाती तूफान असनी ओडिशा के तट को पार करने की बजाय 10 मई की रात से पूर्वी तट के समानांतर उत्तर दिशा में बढ़ने का अनुमान है। अगले 24 घंटे और भी सघन होता जाएगा, लेकिन इसके इसकी तीव्रता भी कम होती जाएगी। तूफान का केंद्र विशाखापट्टनम से 850 किमी और पुरी से 930 किमी दूर था और 16 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और समुद्र के ऊपर चक्रवाती हवाओं की गति करीब 80-90 किमी प्रति घंटे है। जानकारों के अनुसार कि आज यह बड़े तूफान में बदल चुका होगा और तब चक्रवाती हवाओं की गति 110 किमी प्रति घंटे से ज्यादा हो जाएगी।
ओडिशा के तीन जिलों अलर्ट जारी
बुधवार की रात से इसकी तीव्रता कम होने की आशांका जाहिर की जा रही है लेकिन 9 से 12 मई के दौरान आंध्र प्रदेश, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 13-15 मई के दौरान छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश के आसार हैं। 10 मई को ओडिशा के तीन जिलों गजपति, गंजम और पुरी, 11 मई को पांच जिलां जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, कटक व गंजम जिलों के लिए तेज हवाओं के साथ अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।