Published on April 23, 2022 1:52 pm by MaiBihar Media

जम्मू के सुंजवां में सेना के कैंप के नजदीक आत्मघाती हमला करने आए दो आतंकियों को हमारे सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। वहीं इस कार्रवाई में सीआईएसएफ के एएसआई जो MP के सतना जिले के नौगंवा के शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए और 10 जवान घायल हुए हैं। अपकों बता दें कि शहीद जवान इसी माह अप्रैल में जम्मू-कश्मीर में तैनात हुए और 2024 में रिटायर्ड होने वाले थे।


पांच घंटे तक चली मुठभेड़
आपकों बता दें कि यह मुठभेड़ शुक्रवार तड़के हुई और करीब 5 घंटे चली। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, दोनों आतंकी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते से थे। आतंकियों से दो एके-47 राइफल, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और एक सैटेलाइट फोन मिला है। घायल जवानों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें   भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली आखिरी सांस

आरएसपुरा सेक्टर से घुसे थे आतंकी
जांच में पता चला कि आतंकी गुरुवार को आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसे और सुंजवां आर्मी कैंप के पास ठहरे थे। जवानों ने बताया कि आतंकियों ने दो तरफ से हमला किया और बाद में एक घर में अलग-अलग स्थानों पर छिपकर गोलीबारी कर रहे थे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.