Published on March 12, 2022 11:10 am by MaiBihar Media

युवा वर्ग में ऑनलाइन दोस्ती का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। कई दफे लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में विशेषज्ञ इससे बचने के लिए जरूरी सावधानी रखने की सलाह दे रहे हैं। हमेशा याद रखें की अपनी निजी बातों को ऐसे लोगों से साझा ना करें, जिनके साथ ऑनलाइन दोस्ती हुई हो। साइबर अपराधी से बचने के लिए ये सलाह एनसीईआरटी की ओर से तैयार किताब में दी गई है। ऑनलाइन कक्षा के दौरान साइबर बुलिंग से छात्र बचें, इसके लिए एनसीईआरटी ने 25 किताबें तैयार की हैं। ये किताबें नये सत्र में सभी स्कूलों को भेजी जाएंगी। इसके अलावा नये सत्र में ही स्कूलों द्वारा इसको लेकर कक्षाएं भी चलाई जाएंगी। विशेषज्ञों ने ऑनलाइन चैटिंग को लेकर होने वाली परेशानियों से बचने के लिए कई जरूरी सलाह जारी किए हैं जिस पर आम लोगों को गौर करने की जरूरत पर बल दिया गया है।
अपनी निजी और गोपनीय जानकारी को साझा ना करें
हमेशा याद रखें कि अजनबी के साथ संवाद करते समय अपनी निजी और गोपनीय जानकारी को साझा ना करें। जिससे बाद में अपकी परेशानी बढ़ जाए। ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार होने पर तुरंत शिक्षक, अभिभावक को सूचित करें। जिससे लोग अवगत हो सके। इंटरनेट पर विभिन्न एकाउंट के लिए सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करें ताकि उसे हैक नहीं किया जा सके। वहीं ब्राउजर, ऑपरेटिंग सिस्टम और एंटी वायरस को अपडेट करते रहें। हमेंशा याद रखें की सोशल मीडिया जो लोग आपसे जुड़े है वो जान पहचान के हैं। कंप्यूटर, टैबलेट या फोन के स्क्रीन को उपयोग करने के बाद लॉक कर रखें। अपना वास्तविक नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर आदि बिना जरूरत साझा करने से बचें। जबकभी अपरिचित व्यक्तियों से प्राप्त ई-मेल को सावधानी से देखें
बच्चों से ऑनलाइन के मुद्दों को करें परिजन करें साझा
बच्चों के साथ स्वस्थ संबंध रखें, जिससे ऑनलाइन मुद्दों को बच्चे साझा किया जा सके। इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन वित्तीय घोटालों के बारे में बताएं। ऑनलाइन जानकारी अधिक से अधिक रखें। इससे बच्चों पर नजर रख सकते हैं। बच्चों को वेबसाइट को ब्लॉक करने के साथ ऑनलाइन सुरक्षित रहने का ज्ञान दें ताकि उन्हें भी इसकी आज के समय में जानकारी हो सके।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.