Published on January 31, 2022 12:45 pm by MaiBihar Media
अपनी मांगाें को लेकर ग्राम रक्षा दल ने सोमवार को राजधानी पटना में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के निजी आवास के बाहर भारी बवाल मचाया। प्रदर्शनकारियो ने कहा कि कुछ दिन पहले मनमानी पुलिस ने हमोलोगाें को बीजेपी कार्यालय के बाहर से भगा दिया गया था, लेकिन आज हमलोग जाने वाले नहीं है। कई वर्षों से सिर्फ टॉर्च व बर्दी-पेटी के सहारे नौकरी करते आ रहे हैं। हमलोगों के भी बाल-बच्चे हैं, परिवार है, हमारी समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। हमलोेगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार हमलोगों ने अपनी मांगाें को लेकर आवाज उठाई है लेिकन हमारी मांगों को अनसुना कर दिया जाता है। आखिर सरकार हमलोगों के साथ क्यों दोहरी नीति अपना रही है। कब तक हम मुफ्त में सेवा करते रहेंगे हम चुप नहीं बैठेंगे। सरकार हमें गोली मरवा दे या नौकरी स्थाई करे, वेतनमान दे, नहीं तो हम आत्मदाह करने पर भी मजबूर होंगे।’ यह तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा, जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती। अपकों बता दें कि वेतनमान और स्थाई नौकरी की मांग कर रहे है। जाकनारी के अनुसार कुछ दिनों पहले कार्यालय के बाहर भी ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने प्रोटेस्ट किया था। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया था। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के आवास के बाहर, टायर पेट्रोल, बैनर, अपनी लाठी लेकर धरना दे रहे है। वहीं मंत्री के आवास के बाहर पुलिस बलोें की तैनाती कर दी गई है। ताकि कोई परेशानी नहीं हो सके