Published on January 31, 2022 1:42 pm by MaiBihar Media

जनअधिकार पार्टी के सुप्रिमो पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को एक बार फिर से ललकरा है। जाप सुप्रिमो ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डाला है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मैं यूपी से नहीं हूं, वरना वहां के कायर सीएम को पद पर रहते उनकी गर्मी ठंडा कर देता, न गरिमा है, न लोक लाज है। अहंकार टपक रहा है, यह रावण के बाप है।’ अपकों बता दें कि इस बयान के बाद बिहार में राजनिति काफी गरमा गई है। पप्पू यादव को लेकर यहां के भाजपा नेता खासे नाराज नजर आ रहे है। जाप सुप्रिमो के इस बयान के बाद भरतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रंजन पटेल ने कहा कि पप्पू यादव एकदम जाहिल व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक संवैधानिक पद पर है और एक सीएम के लिए इस तरह के शब्द का उपयोग करना यह बता रहा कि पप्पू यादव के संस्कार क्या है। पप्पू यादव को लोग भली भांती जानते है। बिहार के लोगों से उनका चरित्र छिपा नहीं है। यूपी के सीएम को इस तरह अक्षेप करना यह गलत है। घूम-घूम कर अपने दामन में लगे दाग को साफ कर रहे है। लेकिन उनका दामन कभी भी साफ होने वाला नहीं है। जो उनकी पुरानी प्रवृति रही है वो लोगों के सामने आ रही है। वहीं इससे पहले एनडीए में शामिल वीआईपी दल के सुप्रिमो मुकेश सहनी ने अपने तेवर बागी कर लिए है। उन्होंने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि अब वह भाजपा जिंदाबाद नहीं कहेंगे, मोदी-योगी जिंदाबाद भी नहीं कहेंगे, जरूरत पड़ने पर मुर्दाबाद भी बोलेंगे। अपकों बता दें कि सहनी विधान विधान परिषद के लिए 24 सीटों के चुनाव में हिस्सा लेने चाहते थे और उसमें सीट चहते थे। लेकिन बीजेपी व जदयू ने आपस में सीटों का बंटवारा कर लिया। सहनी को एक भी सीट नहीं मिली। जिससे सहनी को काफी झटका लगा और उन्हाेंने अपने तेवर बागी कर लिए है

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.