Published on January 20, 2022 10:28 am by MaiBihar Media
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान के दौरान दो विमान हवा में टकराने से बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार सात जनवरी को इंडिगो की फ्लाइट 6ई 455 ने कोलकाता के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान इंडिगो के ही एक एक विमान (6ई 246) ने भुवनेश्वर के लिए रन-वे से उड़ान भरी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ने बताया कि, घटना वाले दिन सुबह उत्तरी रन-वे का उपयोग टेकऑफ और दक्षिण रन-वे का उपयोग लैंडिंग के लिए किया जा रहा था। इसी दौरान शिफ्ट प्रभारी ने अचानक से दक्षिण रन-वे को बंद करने का फैसला किया, लेकिन दक्षिण टॉवर के हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी जानकारी नहीं दी गई। इससे एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे विमानों के टकराने का खतरा पैदा हो गया था। हालांकि एक रडार नियंत्रक ने यह देखकर तुरंत पायलट को इसकी जानकारी दी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बीच, डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने कहा, इसकी जांच सघनता से कराई जा रही है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इंडिगो ने घटना के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस एयरपोर्ट में एक उत्तरी और दक्षिणी रन-वे है। इनमें एक साथ टेकऑफ के लिए नहीं किया जाता है, क्योंकि सामान दूरी से उड़ान भरने वाली विमान एक-दूसरे से टकरा सकती हैं और बड़ा हादसा हो सकता है यानी हवाई अड्डे से समानांतर रन-वे संचालन संभव नहीं है।