Published on December 30, 2021 2:40 pm by MaiBihar Media
एक बार फिर गांव कस्बों में कोराना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। केस मिलने के बाद लोगों में भी दहशत का माहौल है। वहीं सीवान जिले के सदर प्रखंड के जियांय गांव में जीविका दीदी समेत दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमें में खलबली मच गई है। मरीजों मिलने के बाद जांच करने के लिए बुधवार को एक मेडिकल टीम भेजी गई थी । अपकों बता दें कि जियांय गांव की जीविका दीदी की जांच सदर अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर केन्द्र पर कराई गई थी। इससे इसमें वह पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके क्लोज कंट्रैक्ट व आसपास के 50 लोगों की सैम्पल की जांच के लिए भेजा गया था। पहले रैपिड एंटीजन कीट से जांच हुई थी। लेकिन रैपिड एंटीजन कीट से जांच में सभी निगेटिव पाए गए। जब आरटीपीसीअार जांच में भेजा गया तो एक व्यक्ति मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद बुधवार को भी वहां पर मेडिकल टीम भेज कर अन्य लोगों की रैपिड एंटीजन कीट से जांच कराई गई। साथ ही सभी का सैम्पल जांच के लिए आरटीपीसीआर केन्द्र सदर अस्प्ताल भेजा गया। वहीं केस मिलने के बाद वरीय अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए बीडीओ को सूचना दे दी है। ताकि उस मोहल्ले के लोग 14 दिनों तक कहीं नहीं जा सके। हालांकि गांव में कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है। मैरवा में शादी समारोह में शामिल होने आए यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाने के भाटी गांव के तीन, शहर के पुरानी किला पोखरा के एक, सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर गांव के एक तथा सीवान सदर प्रखंड क्षेत्र का ही एक और शामिल है। इस तरह सीवान सदर प्रखंड क्षेत्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। कारण कि एक माह के दौरान मिले आठ पॉजिटिव मरीजों में से तीन सीवान सदर प्रखंड क्षेत्र के ही शामिल है। पिछले सप्ताह सीवान सदर प्रखंड क्षेत्र में मिले एक व्यक्ति के बारे में स्वास्थ्य विभाग पता नहीं लगा सकी है। उसका मोबाइल नम्बर बंद रहने की वजह से उसका पता नहीं चल रहा है। जबकि सिविल सर्जन ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश करने का अनुरोध पुलिस से भी कर चुके है। इधर, सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के तीसरी लहर से बचाव को लेकर सभी लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। अगर सर्दी- खांसी, बुखार की शिकात हो जांच केन्द्रों पर जाकर जांच करानी चाहिए। अगर संपर्क वालों में पॉजिटिव पाए तो लोगों को खुद जांच के लिए आगे आना चाहिए।