Published on December 19, 2021 6:52 pm by MaiBihar Media
पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) में गुरु ग्रंथ साहिब के साथ बेअदबी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था। इस बीच पंजाब में 24 घंटे के भीतर बेअदबी के आरोप में एक युवक को भीड़ के पीटकर मार डालने की कोशिश की है। खबर है कि अमृतसर के बाद अब कपूरथला में बेअदबी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की युवक से गुरुद्वारे के बाहर ही पूछताछ हो लेकिन पुलिस युवक को इलाज हेतु अस्पताल भेजा, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
उपमुख्यमंत्री ने जताई यह आशंका
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि युवक की पहचान नहीं हुई है। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि वह इसी मकसद के साथ आया था। वह दिन में 11 बजे स्वर्ण मंदिर पहुंचा। कई घंटों तक वह मंदिर परिसर में रहा। कुछ घंटे अकाल तख्त के सामने सोया रहा।
कैसे घटी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक घटना निजामपुर मोड़ गुरुद्वारा साहिब में नितनेम करने पहुंची संगत ने निशान साहिब की बेअदबी करते हुए एक युवक को देखा। भीड़ ने उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। हालांकि, ग्रामीण इस बार पर जोर देते रहे थे कि पूछताछ गुरुद्वारे के सामने ही हो। पुलिस ने उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की। झड़प के दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। लेकिन भीड़ ने पुलिस के सामने ही उसे पीटा। बाद में पुलिस उसे बहुत गंभीर हालत में अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
गुरुद्वारे के ग्रंथी बोले-पैसे लेकर बेअदबी करने आया था युवक
गुरुद्वारा के ग्रंथी ने कहा कि संदिग्ध ने केवल इतना बताया कि उसे बेअदबी करने के पैसे देकर भेजा गया था। इसके अलावा वह अपने बारे में कुछ और नहीं बता पाया। उसके पास से कुछ आईडी कार्ड मिले हैं। कपूरथला गुरुद्वारा की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है पुलिस और किसी भी एजेंसी को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। पंजाब पुलिस और राज्य सरकार बेअदबी के मामलों के लिए समान रूप से जिम्मेदार है। इससे पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में संगत और सेवादारों ने शनिवार की शाम ‘रेहरास साहिब’ के पाठ के दौरान मंदिर के गर्भगृह में घुसने का प्रयास कर रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है।