Published on November 23, 2021 10:38 pm by MaiBihar Media
पंजाब में आप के नेता लगातार पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो केजरीवाल ने न सिर्फ जवाब दिया बल्कि कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा भी किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे। केजरीवाल ने कहा कि टिकट न मिलने पर नेता नाराज हो जाते हैं। यह हर पार्टी में होता है। नाराज लोगों को मनाने की कोशिश की जाती है। कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ लोग दूसरी पार्टी में शामिल हो जाते हैं। बता दें दो दिनों के पंजाब दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने लुधियाना में ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के साथ बैठक भी की। इसके बाद वे प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
केजरीवाल के संपर्क में कांग्रेस के कई नेता
आगे केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में है, पर हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते। कांग्रेस के 25 विधायक और दो से तीन सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं लेकिन हम यह गंदी राजनीति नहीं करना चाहते हैं।
सिद्धू का किया तारीफ
केजरीवाल ने इस मौके पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ भी की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने इससे पहले ऐलान किया कि उनकी सरकार बनने पर सभी महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये देंगे। 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को यह लाभ मिलेगा।
कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे अध्यापकों को पक्की करेगी आप पार्टी
आगे प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एक तरफ अध्यापकों के पद खाली हैं और दूसरी तरफ अध्यापक बेरोज़गार घूम रहे हैं। पंजाब में सरकार बनते ही हम परीक्षा करवाकर इन सारे पदों को भरेंगे जिससे अध्यापकों को रोज़गार और बच्चों को शिक्षक मिल सकें। अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे। हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के नेता मुफ्तखोरी और माफिया राज में लगे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वह नेताओं की मुफ्तखोरी और माफिया राज को जड़ से खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री और विधायकों को सरकार की तरफ से 4000 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकते हैं तो देश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त देने में क्या आपत्ति है।