Published on November 22, 2021 10:44 pm by MaiBihar Media
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क पूरी तरह बेघर हो गए हैं। उन्हें कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र स्थित अपनी इस आखिरी प्रॉपर्टी के लिए आखिरकार खरीदार मिल गया है।
किराये के घर में रहेंगे अब टेस्ला के मालिक
23.09 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले मस्क ने पिछले साल 26 जुलाई को ऐलान किया था कि वे अब किसी भी घर के मालिक नहीं रहना चाहते हैं। वे इस साल जून में अपनी कंपनी स्पेसएक्स की बोका चिका स्थित टेस्टिंग फैसेलिटी की साइट पर 400 वर्गफुट में बने किराये के घर में रहने चले गए थे।
237 करोड़ में अपने घर को बेच रहे हैं एलन मस्क
आपको बता दें कि मस्क जो प्रॉपर्टी बेचेंगे। उसमें बॉलरूम, बैंक्वेट रूम, लेदर वॉल के साथ एक लाइब्रेरी, पूल और आठ गाड़ियों के लिए एक गैरेज भी है। बता दें कि 47 एकड़ में फैली 10 बेडरूम वाली एक शताब्दी पुरानी इस प्रॉपर्टी को उन्होंने 2017 में करीब 156 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब इसे वे नए खरीदार को 237 करोड़ रुपए में बेच रहे हैं।
क्यों बेचा घर
सबसे अमीर शख्स ने अचानक अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचने की घोषणा कर आखिर प्रॉपर्टी बेच डालने का ग्राहक ढूंढ लिया है। लेकिन बता दें कि एलन मस्क ने इसके पीछ कारण भी बताया कि वे घर क्यों बेच रहे हैं। घर बेचने की घोषणआ करते समय ही मस्क ने कहा कि वो अपना आखिरी घर भी बेच देंगे। ऐसा वो अपने सपने को पूरा करने के लिए करेंगे। ये सपना है मार्स पर लोगों को बसाने का।
कुर्बानियों के बाद पूरे होंगे सपने ?
स्पेसएक्स के फाउंडर (Founder) और अरबपति मस्क ने मई 2020 में बयान दिया था कि वो 2050 तक लोगों को मंगल ग्रह में बसा देंगे। इसके लिए काफी पैसे चाहिए. इन पैसों के लिए वो अपनी प्रॉपर्टी बेच देंगे और ऐसा वो करते भी दिख रहे हैं। अब देखना है कि इतनी कुर्बानियों के बाद 2050 तक क्या मंगल में इंसान के बसने का सपना क्या मस्क पूरा कर पाएंगे?