Published on November 12, 2021 8:58 pm by MaiBihar Media
श्रीनगर और कुलगाम में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को यह सफलता जारी मुठभेड़ के दौरान मिली। खबर है कि इन आतंकियों को आत्मघाती हमला करने की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि इस अंजाम से पहले सेना ने सारी साजिश नाकाम कर दिया। मालूम हो कि तीनों आतंकियों की पहचान कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में मारा गया आमिर रियाज आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवातुल हिंद से जुड़ा था। वह घाटी में इसी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था। कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने अधिक जानकारी दी। इस बाबत उन्होंने प्रेस वार्ता बुलाई।
वार्ता में उन्होंने बताया, गुरुवार को श्रीनगर के बेमियां इलाके की हमदनिया कॉलोनी में एनकाउंटर हुआ। रियाज पुलवामा हमले के आरोपी का रिश्तेदार था। फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। दूसरी ओर, कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों में से एक हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर एचएम सिराज मौलवी था। वहीं, दूसरे की पहचान यावर भट के रूप में हुई है। वर्ष 2016 से आतंकी गतिविधियों में लिप्त सिराज युवाओं की आतंकी संगठनों में भर्ती करता था।
तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों के द्वारा मार गिराए जाने के बाद सेना की यह बड़ी कामयाबी के तौर पर भी देखा जा रहा है।