pic created to google

Published on November 5, 2021 8:38 pm by MaiBihar Media

शुक्रवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ का दर्शन-पूजन किया। साथ ही आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन भी किया। इसके बाद पुरोहितों और तीर्थयात्रियों की सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि विकास परियोजनाओं के कारण 10 वर्ष में इतने तीर्थयात्री उत्तराखंड आएंगे, जितने 100 साल में नहीं आए होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 400 करोड़ रुपए की नई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

आगे कहा कि ‘मेरी बात याद रखिए। मैं इस देवभूमि से कह रहा हूं कि मौजूदा सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उत्तराखंड में अगले 10 साल का समय ‘विकास का दशक’ होगा। इस विकास के बलबूते राज्य से पलायन लगभग खत्म हो जाएगा।’ साथ ही उल्लेख किया कि चारधाम के लिए सभी मौसमों के अनुकूल सड़क बन रही है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लिंक परियोजना भी तेजी से पूरी हो रही है। इन परियोजनाओं के पूरे होने पर राज्य में अगले 10 सालों में इतने तीर्थयात्री आएंगे, जितने अगले 100 वर्षों में नहीं आए होंगे।’

यह भी पढ़ें   अफगानिस्तान की तरह कश्मीर को आजाद कराने की अलकायदा ने कही बात, तालिबान ने साफ कहा ना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैंने यह कहावत पलट दी है कि पहाड़ का पानी और जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आते।’ रोजगार की तलाश में लगातार पहाड़ों से युवाओं के पलायन का जिक्र करते हुए यह बात कही। उन्होंने उत्तराखंड की जमीन को बहादुर योद्धाओं की भूमि बताया। कहा कि उन्होंने सेनाओं और सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया है। चार दशक से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग पूरी करने का सौभाग्य उन्हें ही मिला है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आयोजन के तहत अपने लिए भविष्य के नए लक्ष्य तय कर रहा है। ऐसे में आदि गुरु शंकराचार्य की शिक्षाएं, उनका दर्शन और वे स्वयं बड़ी प्रेरणा हो सकते हैं। कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य वरिष्ठ जन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें   छपरा : गंगा नदी में नाव डूबने से एक की मौत, कई लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.