Published on November 3, 2021 9:34 pm by MaiBihar Media
पंचायत चुनाव के छठे चरण में औसत 61.07 प्रतिशत मतदान हुआ। गया जिला में सर्वाधिक 71.83 प्रतिशत और गोपालगंज में सबसे कम 46.16 प्रतिशत वोटिंग हुई। उक्त जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ.दीपक प्रसाद ने दी। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान करीब 12 हजार बोगस वोटर का पता चला है। इनमें 7900 मामले आधार से संबंधित पाए गए। आधार या तो डुप्लीकेट थे या बोगस वोटिंग करने वाले गलत नंबर का आधार लेकर आए थे। उनके रिकार्ड की जांच की जा रही है और उसके बाद बोगस वोटिंग के लिए निर्धारित कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मतदान के दौरान कंट्रोल रूम को मिली 28 शिकायतें
गौरतलब हो कि छठे चरण में पटना सहित 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग कराई गई। कुल 26200 पदों के लिए चुनाव हुआ। छठे चरण में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 93586 थी। इनमें 43580 पुरुष और 50006 महिला अभ्यर्थी हैं। इन सभी जिलों में चुनाव संपन्न होने के बाद आयुक्त ने बताया है कि मतदान के दौरान 169 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, 14 वाहन जब्त किए गए और 137 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। मतदान के दौरान आयोग के कंट्रोल रूम में 28 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें ईवीएम की खराबी से संबंधित 8 मामले और बोगस वोटिंग से संबंधत 5 मामले आए। इसके अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वाहन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की सूचना प्राप्त हुई।
तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड केन्द्र संख्या 147 पर मॉक पोल के दौरान मुखिया पद के बैलेट यूनिट में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण ग्रामीमों द्वारा सभी चार पदों के लिए ईवीएम के साथ तोड़फोड़ की गई। बाद में वहां दूसरी ईवीएम से चुनाव कराया गया। ईवीएम तोड़ने के संबंध में सभी संबंधितों पर प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे उन्होंने बताया कि छठे चरण में कई जिलों के विभिन्न मतदान केंद्रों से पुनर्मतदान की अनुसंसा की गई वहां चुनाव कराया जाएगा।
महिलाओं का वोट प्रतिशत इसबार भी रहा अधिक
आपको बता दें कि छठे चरण में खासबात यह रही कि इस चरण में भी पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला वोटरों का मतदान का प्रतिशत अधिक रहा। पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 56.52 प्रतिशत जबकि महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 65.62 रहा। मधेपुरा जिला में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 79.40 रहा। पटना जिला में औसत 60.93 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसमें महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 62.78 और पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 59.08 रहा।