Published on November 3, 2021 6:52 pm by MaiBihar Media
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार कि दिवाली बॉर्डर पर जाकर जवानों के साथ मनाएंगे। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर की फारवर्ड पोस्ट पर जाकर सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के साथ इस बार की दिवाली मनाएंगे। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री दीपावली मनाने नौशहरा ब्रिगेड में जाएंगे इसके लिए सुक्षा के प्रबंधों को कड़ा कर दिया गया है।
अभिनंदन का हुआ प्रमोशन, बनाए गए ग्रुप कैप्टन
उधर, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का प्रमोशन हो गया है। उन्हें वायुसेना का ग्रुप कैप्टन बनाया गया है। मालूम हो कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 के साथ डॉग फाइट करने वाले अभिनंदन को शौर्य चक्र से नवाजा जा चुका है। अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अमेरिकी एफ-16 को मार गिराया था। इस दौरान उनका विमान भी क्रैश हो गया था और वो पाकिस्तान में जा गिरे थे। वहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंधक बनाकर रखा था।
पुख्ता सुरक्षा के लिए सेना प्रमुख
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे पहले ही जम्मू-कश्मीर के दौर पर हैं और सुरक्षा की मौजूदा स्थिति तथा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सेना प्रमुख भी बॉर्डर की फारवर्ड पोस्ट पर जाकर जवानों के साथ मुलाकात करेंगे।
इससे पहले कब गए थे वहां मोदी
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन सालों में दूसरी बार दीपावली के त्योहार मनाने के लिए राजौरी जा रहे हैं। इससे पहले वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370,35 ए हटने के बाद पहली बार साल 2019 में यह त्योहार मानाने के लिए राजौरी गए थे। उन्होंने राजौरी में सेना के डिव मुख्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी।
हाल में जम्मू-कश्मीर में चला था बड़ा अभियान
आपको बताते चले कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर सेना प्रमुख पहले ही चौकन्ना है। दरअसल, हाल में जम्मू-कश्मीर में स्थाई शांति कायम करने के लिए सेना की ओर से बड़े पैमाने पर मुहिम चलाई जा रही है। राजौरी से सटे पुंछ जिले के बाटाधुलियां जंगलों में 11 अक्टूबर को आतंकवादियों के खिलाफ सेना ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया था। इस दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ों में सेना के नौ जवान शहीद हो गए थे।